बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने मंगलवार को एसजीएम गार्डन में भीड़ इकट्ठा करके शक्ति प्रदर्शन किया। बसपा और बसपा के संविधान को खत्म करने का ठीकरा बसपा प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली सहित सभी कोऑर्डिनेटरों पर फोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि बसपा के कोऑर्डिनेटर पार्टी कार्यकर्ताओं से अवैध वसूली करते हैं। इसका सबूत उनके द्वारा अकाउंट जांच कराने पर मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि कोऑर्डिनेटर की करतूत के चलते पार्टी अपने मार्ग से भटक गई है। पार्टी का संविधान अंतर्गत खत्म हो गया, जिसके कारण पूरी पार्टी खत्म हो चुकी है।